अमृतसर,12 सितंबर:देहाती पुलिस ने गांव इब्बन कलां के कोल्ड स्टोर में हुई ड्राई फ्रूट की डकैती की वारदात को सुलझा लिया है। वारदात में शामिल 13 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। डकैती का मास्टरमाइंड कोल्ड स्टोर का पुराना मजदूर शेरा निकला। शेरा और उसके सर्बजीत सिंह समेत 9 आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ट्रक, पिकअप और लूटा गया ढाई करोड़ का ड्राइफ्रूट भी रिकवर कर लिया है। पकड़े गए आरोपी जसविंदर कुमार निवासी फरीदकोट, रविंदर सिंह निवासी आदमपुर, थाना सिंह और प्रवीण सिंह निवासी जीरा हैं। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि डकैती के समय आरोपियों ने एक खिलौना पिस्तौल और एक कट्टे का इस्तेमाल किया था। कोल्ड स्टोर में रह रहे 6 मजदूरों को इन्हीं हथियारों के बल पर बंधक बनाया था।आरोपी थाना सिंह के खिलाफ एनडीपीएस, स्नैचिंग-लूटपाट, चोरी और असलहा एक्ट के मामलों में 11 केस पहले से दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों को आपस में जेल में संपर्क हुआ था। थाना सिंह को छोड़कर बाकी सब छोटी-मोटी चोरी करते थे, लेकिन थाना सिंह को मिलने के बाद डकैती करने का प्लान बनाया था।
लूट गया सारा माल बरामद
एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जसविंदर कुमार पहले इंडियन रिजर्व बटालियन में पुलिस मुलाजिम था, जिसे बर्खास्त कर दिया गया था। आरोपी के खिलाफ पहले से 19 मई 2024 को चोरी के मामले में थाना सदर जलालाबाद में केस दर्ज है। एसएसपी ने बताया आरोपियों से काली मिर्च की 30-30 किलो की 29 और 11 छोटी बोरियां, 30-30 किलो की 40 बोरियां काले चने, काजू की 30 पेटी, 135 पीपे और 74 टीन, अंजीर की 62 पेटी, किशमिश की 47 पेटी, मक्की की 2 बोरियां, बादाम की 76 बाल्टियां, हल्दी की 5 बोरियां के साथ वारदात में इस्तेमाल ट्रक और बोलेरो पिकअप बरामद की गइ है।
फरार 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
एसएसपी ने बताया केस को सुलझाने के लिए सीआईए, स्पेशल सैल, एसपीडी, डीएसपी डी, थाना एसएचओ शमशेर सिंह व अन्य पुलिस टीमों ने मिलकर काम किया। फरार 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। एमास्टरमाइंड शेरा एके कोल्ड स्टोर में पहले बतौर लेबर का काम करता था। शेरा को कोल्ड स्टोर में रखे महंगे ड्राईफ्रूट के बारे में पता था। उसने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की साजिश रची। इसके अलावा रविंदर सिंह ने बतौर फाइनांसर काम किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ट्रक और बौलेरो पिकअप में ड्राईफ्रूट लादकर झब्बाल रोड से होते हुए थांदा, वल्ला, वहरामपुर, रामपुरा से होते हुए हाईवे अटारी के रास्ते इंडिया गेट पहुंचे। उसके बाद वहां से रॉग साइड से होते हुए बाइपास वल्ला पहुंचे और 3/4 लेबर को वहीं उतार दिया। फिर आरोपी मानांवाला, गोल्डन गेट से तरनतारन बाइपास पहुंचे। खडूर साहिब मोड़ से होते हुए भुल्लर, जबंदा, नौरंगाबाद, भोरयवाल, फतेहाबाद के रास्ते कपूरथला चौक गोइंदवाल पहुंचे। जब मुंडी मोड़ चुजोकोलियां पहुंचे तो तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक का अगला टायर फट गया और पलट गया। डकैती का कुछ सामान रास्ते पर बिखर गया। आरोपियों ने जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और 2 छोटी पिकअप गाड़ियां मंगवाकर ड्राईफ्रूट लादकर निकले और जीरा में प्रवीण के गोदाम में छिपा दिया। यह घटना उसी दिन 5 सितंबर सुबह की थी। जांच में मौके से ड्राईफ्रूट के डिब्बे के कुछ हिस्से मिले थे। जांच के बाद टीम ने थाना सिंह को काबू किया था। जिसके बाद थाना सिंह की निशानदेही पर बाकी के 3 आरोपियों को काबू किया गया। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें