
अमृतसर,11 सितंबर :अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि मजीठिया के खिलाफ चल रहे ड्रग्स केस में ई.डी. की एंट्री हो गई है। जानकारी अनुसार बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चल रहे ड्रग केस की जांच रिपोर्ट ई.डी. ने मांगी है। बता दें कि मजीठिया के खिलाफ चल रही जांच एस.आई.टी. कर रही है, और ई.डी. ने एस.आई.टी. ने इस पूरे केस की रिपोर्ट मांगी है। अतः इस तरह से ई.डी. की एंट्री के चलते आने वाले दिनों में बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं। बता दें कि 20 दिसंबर 2021 को एनडीपीएस एक्ट के तहत कांग्रेस सरकार ने मजीठिया पर मोहाली में पर्चा दर्ज किया था। इस मामले में मजीठिया 24 फरवरी 2022 पटियाला जेल गए थे। 10 अगस्त 2022 को हाईकोर्ट ने मजीठिया को जमानत दी थी और वह 11 अगस्त को बाहर आए थे। इस दौरान मजीठिया साढ़े पांच माह तक जेल में रहे थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News