
अमृतसर, 23 सितंबर :पंजाब में मंत्रियों को विभाग अलाट कर दिए गए हैं। मंत्री तरूणप्रीत सिंह सोंड को पर्यटन एवं संस्कृति मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम, मेहमाननवाज़ी, उद्योग और वाणिज्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग दिया गया है। हरजोत सिंह बैंस को तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दिया गया है। वहीं बरिंदर कुमार गोयल को खान एवं भूविज्ञान, जल संसाधन और भूमि एवं जल का संरक्षण विभाग दिया गया है। हरदीप मुंडिया को राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, आवास एवं शहरी विकास विभाग दिया गया है। मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह को स्थानीय निकाय विभाग, संसदीय कार्य विभाग, मंत्री महेंद्र भगत को रक्षा सेवा कल्याण, बागवानी, फ्रीडम फाइटर विभाग अलाट किए गए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को दिए गए विभागो की सूची।



” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News