
अमृतसर 10 अक्टूबर : पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमृतसर से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आठ पिस्तौल, 17 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की गई हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
आपराधिक गिरोहों को मुहैया करवाते थे हथियार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी बड़े आपराधिक गिरोह को साजो सामान मुहैया करवाते थे। अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि अभी तक उन्होंने किन गिरोहों को हथियार मुहैया करवाए हैं। वहीं पुलिस यह पड़ताल भी करने में लगी है कि कहीं आरोपियों का संबंधी सीमा पार बैठे तस्करों से तो नहीं है । इससे पहले भी मध्य प्रदेश से चल रहे हथियार तस्करी गिरोह पंजाब के कई जिलों में पकड़े गए है। वहीं, पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश में जहां यह हथियार बनते हैं, वहां पर दबिश भी दी थी। साथ ही कुछ लोगों को पकड़ा था। पुलिस जांच में यह साफ हुआ धा कि गिरोह पूरी तरह कंपनियों की तर्ज पर चल रहे है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर