
अमृतसर,26अक्टूबर :गैंगस्टर लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू मामले में सरकार ने आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित सिट ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही व लापरवाही का आरोपी माना। इसके बाद सभी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार देर शाम जारी किए हैं। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें डीएसपी से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।इसमें डीएसपी गुरशेर सिंह ( अमृतसर स्थित 9 बटालियन),डीएसपी समर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना ( सीआईए खरड़ में तैनात ), सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू )ए जी टी एफ में तैनात ), सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंहए जी टी एफ , ए एस आई मुखत्यार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश शामिल हैं।
पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश की कॉपी

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें