अमृतसर,22फरवरी (राजन): पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों और कोविड की दूसरी स्ट्रेन की आशंका के चलते केंद्र सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में बदलाव किए हैं। मंगलवार से ही श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रभावी होंगे। इसके तहत विदेश से आने वाले यात्रियों का 23 फरवरी से कोविड (आरटीपीसीआर) टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। सिविल सर्जन चरणजीत सिंह ने कहा कि हर यात्री का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। साथ ही उन्हें अपने घरों में ही क्वारंटाइन होना होगा। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक मिडिल ईस्ट, यूके, यूरोपियन देशों और ब्राजील से आने वाले यात्रियों विशेष नजर रहेगी। केंद्र सरकार ने कोविड के मामले में पहले कुछ राहत दी थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है। कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए एसओपी में बदलाव किया गया है। अब जहां एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस तथा मास्क आवश्यक के नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एयरपोर्ट में टेस्ट के उपरांत रिपोर्ट पाजिटिव आने पर यात्री के शहर के लोकल प्रशासन को सूचना दी जाएगी। प्रशासन इनका क्वारंटाइन सुनिश्चित करते हुए इन पर नजर रखेगा जबकि ट्रांजिट पैसेंजर्स कोरोना की रिपोर्ट नेगेटव आने के बाद ही दूसरी फ्लाइट ले सकेंगे और इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने की इजाजत नहीं होगी।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …