
अमृतसर, 5 नवंबर:मजीठा रोड स्थित अवतार एवेन्यू में दिन दहाडे चोरों ने घर में हाथ साफ का दिया। पुलिस चौकी से 500 गज की दूरी पर स्थित घर में शाम 4 बजे चोर घुसे और 10 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने कहा कि वे दिवाली के दिन दोपहर को किसी काम से बाहर गए थे और जब साढ़े चार बजे घर लौटे.तो उसके घर के अंदर अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देख तो उसके घर में सोने के गहने और 50 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की सदर थाने में शिकायत दे दी थी। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी कहते हैं कि वो सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। जबकि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और न ही घटना स्थल को देखा। पीड़ित के मुताबिक पुलिस उन्हें लगातार बहाने बना रही है। पुलिस का कहना है कि दो दिन तक सीएम भगवंत मान शहर में हैं। पीड़ित के मुताबिक उनके घर से महज 500 गज की दूरी पर पुलिस चौकी है लेकिन चोरों को पुलिस का डर नहीं है। जब वो थाने के पास रहकर सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कहां सुरक्षित रहेंगे, उन्होंने कहा कि वो पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें