महिलाओं के प्रति अंसवेदनशील समाज और देश कभी तरक्की नही कर सकते: कुलदीप सैनी

अमृतसर,23 दिसंबर: निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिहं औलख के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर नगर निगम द्वारा निगम अधिकारियों और स्टाफ के लिए लैंगिक हिंसा पर एक जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया । लैंगिक हिंसा पर करवाए गए इस सैमिनार में गुरू नानक देव युनिवर्सिटी के साईकॉलजी विभाग की मुखी प्रोफेसर डा. रूपन ढिल्लों बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुई। अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई प्रोजेक्ट के मैनेजर कुलदीप सिहं सैनी (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) ने सैमिनार की शुरूआत करते हुए बताया की लैंगिक हिंसा एक एैसा विषय है, जिसके बारे में हम अक्सर बात करने से बचते हैं, लेकिन इसे अक्सर अपने आस-पास घटित होते हुए देखते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों को लैंगिक समानता और खास करके लड़कियों के प्रति सवेंदनशील व्यवहार करने के प्रति बचपन से ही बताना चाहिए। क्योंकि अक्सर जब हम घर पर ही लड़के-लड़की का भेदभाव करते हैं तो आगे चलकर उनका नजरिया भी वैसा ही हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रति सवेंदनशील हुए बिना ना तो समाज और ना ही देश तरक्की कर सकता है।

पुरूष और औरतों का एक दूसरे के प्रति सवेंदनशील होना जरूरी
इस मौको पर डा. रूपन ढिल्लों ने कहा कि पुरूष और औरतों का एक दूसरे के प्रति सवेंदनशील होना जरूरी है। भारतीय समाज में औरतों को अधिकतर घरेलू कार्य करने तक ही समझा गया है।

लेकिन अब हालात बदल रहें हैं फिर भी कई लोगों की सोच में वैसा बदलाव नही आया है, जिसकी प्रतक्रिया को हम कई बार लैंगिक हिंसा के तौर पर देखते है। उन्होंने कहा कि लैंगिक हिंसा सिर्फ घर तक ही सीमित नही है और अक्सर ऑफिसों में भी लैंगिक हिंसा के मामले देखने को मिलते है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी नजर में कहीं भी लैंगिक हिंसा का कोई मामला नजर में आए तो उसे जरूर रिपोर्ट करना चाहिए। इस मौके पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्रपाल सिहं, जितेंद्र वांसिल, अजय गर्ग, सुखबीर सिहं, दर्शन कलसी, डा. मोनिका, रमन शर्मा, अश्वनी कुमार, एल एंड टी के अधिकारी आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें