
अमृतसर, 19 जनवरी : अजनाला क्षेत्र में एक ज्वैलर से पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े सोने,चांदी के जेवरात और नगदी की लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार अजनाला में दीपक ज्वैलर्स की दुकान के मालिक कुलदीप सिंह उर्फ दीपक रायपुर ने बताया कि जब लूट हुई उस समय मेरी दुकान पर सोने के जेवरात पालिश करवाने के लिए आए 2 व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान दोपहर लगभग 1:45 बजे अचानक सफेद रंग के क्रेटा गाड़ी से दो लुटेरे उतर कर दुकान के अंदर आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे और उनमें से एक ने पिस्तौल की नोक पर मेरे साथ दुकान में बैठे दोनों व्यक्तियों को दुकान के पीछे बने केबिन में बंद कर दिया। दोनों लुटेरों ने दुकान के भीतर पड़े पालिश होने के लिए आए करीब 12 तोले सोने के जेवरात, करीब 6 किलो चांदी और 50 हजार की नकदी इकट्ठी कर ले गए। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक कर जांच की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News