Breaking News

विश्व बैंक की टीम ने शहर का दौरा कर लिया अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा

नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए।

अमृतसर,23 जनवरी(राजन): शहर में लोगों को निरंतर साफ पानी की स्पालई के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अमृतसर बल्क वाटर स्पालई स्कीम (ए.बी.डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट के काम की प्रगति का जायजा लेने के लिए विश्व बैंक की छह सदस्यों की एक टीम द्वारा शहर का दौरा किया गया। ज्ञात हो की नगर निगम द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसी प्रजोक्ट के अधीन ए.बी.डब्लयू.एस.एस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जिसके तहत आने वाले समय में अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। जिसके लिए वल्ला के पास एक आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, शहर में 51 नई पानी की टैंकीयों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है।

प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारी।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निमार्ण की प्रगति का भी जायजा लिया

विश्व बैंक की टीम द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रणजीत एवन्यू, गोलबाग, कोट खालसा, गुरू कि वडाली, लाहौरी गेट, छहरटा में बनाई जा रही पानी की टैंकियों तथा पाईपलाईन बिछाने वाले स्थलों के दौरे के साथ-साथ वल्ला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निमार्ण की प्रगति का भी जायजा लिया गया। इस दौरान विश्व बैंक की टीम द्वारा प्रोजेक्ट कांट्रैक्टर लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारीयों तथा निगम अधिकारीयों के साथ भी अलग-अलग बैठक कर प्रोजेक्ट के निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।

नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए।

प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किए गए

विश्व बैंक की टीम द्वारा दौरे के दूसरे दिन निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिहं औलख तथा एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिहं के साथ विस्तार से प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान निगम कमिश्नर द्वारा बताया गया कि प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, नतीजतन निर्माण के काम में काफी तेजी भी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिराकरीयों के प्रयासों से ही काफी लंबे समय से वल्ला असलाह भंण्डार के पास से पाईपलाईन बिछाने को लेकर अटकी हुई रक्षा मंत्रालय से एन.ओ.सी भी प्राप्त हो चुकी है और पाईलाई बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में काम में और तेजी लाने के लिए लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रवासी तथा स्थानीय लेबर को काम पर लाया जा रहा है।

प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारी।

प्रोजेक्ट से जुड़े जरूरी तथ्य

• प्रोजेक्ट के तहत 51 नई टैंकियों का निमार्ण हो रहा हैं। जिसमें दस लाख लीटर की 10, पंद्राह लाख लीटर की 9 और बीस लाख लीटर की 32 टैंकियां निमार्णअधीन हैं।
• 24 पुरानी टैंकियों का नवीनिकरण भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है।
• 17 मौजूदा पुरानी टैंकियों को आसपास के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित तरीके से तोड़ा जाएगा।
• वल्ला के पास 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन समर्था वाले आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण किया जा रहा है।
• प्रोजेक्ट से शहर में साफ पानी की निरंतर स्पलाई की जाएगी, जो की अभी 10-12 घण्टों के लिए की जाती है।
• पानी की गुणवत्ता में भी बढ़ोत्तरी होगी तथा गिरते भूजल में रोक लगेगी और भूजल का स्तर भी बढ़ेगा।  
• प्रोजेक्ट के तहत शहर की जल स्पलाई प्रणाली की आधुनिक स्काडा सिस्टम के तहत कंट्रोल रूम से ऑनलाईन निगरानी की जाएगी तथा किसी भी खराबी को समय पर पता लगाकर उसे तुरंत ठीक भी कर दिया जाएगा। 

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

दिवाली पर फायर ब्रिगेड विभाग सतर्क : घटना होने की सूचना देने के लिए जारी किए मोबाइल नंबर

अमृतसर, 19 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों के अनुसार दिवाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *