
अमृतसर, 13 मार्च : नगर निगम को अभी तक 2024-25 वित्त वर्ष में 35.15 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। इस बार 31 मार्च तक 40 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित होने की संभावना है।विभाग के अधिकारियों द्वारा डिफॉल्टर पार्टियों को दस्तक दी जा रही है। विभाग द्वारा हजारों की संख्या में डिफॉल्टर पार्टियों को नोटिस जारी किए हुए हैं। विभाग के अधिकारी द्वारा डिफॉल्टर पार्टियों की प्रॉपर्टी की सीलिंग करने की भी कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख द्वारा आदेश जारी किए हुए हैं कि 31 मार्च तक नगर निगम मुख्य कार्यालय और जोन कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स लेने के लिए सीएफसी ऑफिस छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे।
टैक्स अदा करके सीलिंग और जुर्माना से बचें

नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि लोग 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवरकर प्रॉपर्टी की सीलिंग और जुर्माना से बचें। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सीएफसी सेंटर शनिवार और रविवार को भी प्रॉपर्टी टैक्स लेने के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोग ऑनलाइन इस लिंक पर http://mseva.lgpunjab.gov.in/ प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 31मार्च के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 20% जुर्माना और डेढ़ प्रतिशत प्रति महीने का ब्याज भी लगेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें