
अमृतसर, 29 मार्च (राजन): निगम हाउस में भाजपा विपक्षी दल के नेता तथा वार्ड नं. 60 से पार्षद गौरव गिल की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई, जहाँ उन्होंने आम आदमी पार्टी के अमृतसर के मेयर मोती भाटिया द्वारा पेश किए गए. नगर निगम के बजट को नकारते हुए उसका जमकर विरोध किया और कहा कि आम आदमी पार्टी के पास बजट पेश करने का बहुमत नहीं है।। मोती भाटिया ने हाउस के सभी सदस्यों के विरुद्ध जाते हुए लोकतंत्र की हत्या करके निगम का बजट पास कर दिया गया है।इस अवसर पर पार्षद दल की उप नेता कृति अरोड़ा, पार्षद विकास गिल, पार्षद श्रुति विज, पार्षद रमा मेहता भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें