
अमृतसर,11 अप्रैल : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज शिव नगर कॉलोनी इस्लामाबाद और भराड़ीवाल क्षेत्र में बिजली के नए ट्रांसफर लगाने का उद्घाटन किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी को भी बिजली की शिकायत नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगने से इन क्षेत्र के लोगों को अब बिजली की कोई भी समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में लोगों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्र के लोगों को पहले बिजली की समस्या आ रही थी। जिसे अब दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दिनों में तीन और बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में बिजली लगातार सप्लाई हो रही है और लोगों का बिजली का बिल जीरो आ रहा है। इस अवसर पर तरनवीर कैंडी, सुशील रेम्पी, कुर्मेश भार्गव, सनी सहोता और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें