Breaking News

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी चेक पोस्ट बंद:पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में लौटने का आदेश

अमतसर, 24 अप्रैल:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार के लिए एकमात्र जमीनी रास्ते अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल बंद करने का ऐलान किया है।भारत इस फैसले से पाकिस्तान को आर्थिक झटका देने की तैयारी में है। आज वैध वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे हैं। इनमें कई पाकिस्तानी नागरिकों के पास अभी कुछ दिन भारत में रहने का वीजा था। किंतु वह नागरिक भी पाकिस्तान वापस लौट रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें वापस लौटने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। इस बीच कुछ भारतीय परिवार भी अटारी बॉर्डर पर पहुंचे,जिनके पास पाकिस्तान जाने का वीजा था। लेकिन, उन्हें इस पोस्ट से वापस भेज दिया गया है। यह फैसला बुधवार को कैबिनेट सुरक्षा समिति ने लिया, जिसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सार्वजनिक की। विदेश सचिव मिस्री ने कहा था कि जो यात्री पहले ही वैध दस्तावेजों के साथ इस रास्ते से पाकिस्तान जा चुके हैं, उन्हें 1 मई 2025 तक वापस जाने की इजाजत होगी। उसके बाद यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा। आज से पहले इस चेक पोस्ट पर सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती थीं। जिससे भारत से पाकिस्तान जाने वाले लोग और पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौटने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहते थे।

भारत-पाक व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा अटारी

अटारी, अमृतसर से मात्र 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और भारत का पहला जमीनी पोर्ट है। यह पाकिस्तान के साथ व्यापार का एकमात्र वैध जमीनी मार्ग भी है। यह चेक पोस्ट 120 एकड़ में फैला हुआ है और सीधे नेशनल हाईवे-1 से जुड़ा है। यह अफगानिस्तान से आने वाले माल के लिए भी एक अहम मार्ग है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बीएसएफ भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन की बरामद

अमृतसर, 23 अप्रैल:बीएसएफ ने मंगलवार को अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी मात्रा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *