
अमृतसर, 5 मई : पाकिस्तान समर्थित आंतकियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष भारतियों की हत्या के विरोध में व देशवासियों में रोष की लहर को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा सीनियर लीडरशिप के शिष्टमंडल ने पंजाब में कानूनी तथा गैर-कानूनी रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को वापिस पाकिस्तान भेजे जाने की मांग को लेकर कचहरी चौक से डिप्टी कमिश्नर कार्यालय तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला तथा माननीय राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री पंजाब के नाम डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी को अपना मांगपत्र सौंपा।

इस शिष्टमंडल में हरविंदर सिंह संधू के साथ सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पार्षद गौरव गिल व श्रुति विज, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अजयबीर पाल सिंह रंधावा, अविनाश शैला, जसपाल सिंह शंटू आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें