शहर का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित नहीं रहेगा: मेयर करमजीत सिंह
अमृतसर, 17 मार्च(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू व विधायक सुनील दत्ती ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 12 व 13 के क्षेत्रों में प्रीमिक्स से सड़को के बनवाने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। मेयर रिंटू ने कहा शहर के हर क्षेत्र में बहुआयामी विकास किया है और शहर के हर क्षेत्र में ऐसा करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज इसी तरह की एक कड़ी मेंआज विधान सभा उत्तरी के की वार्ड नंबर 12 और 13 में 27 फीट की सड़क पर एक नई सड़क के निर्माण के लिए प्रीमिक्स डालने के कार्य का उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण से ग्रीन फील्ड, न्यू ग्रीन फील्ड, डायमंड एवेन्यू, व्हाइट एवेन्यू, श्री हरराई एवेन्यू, भाई हिम्मत सिंह एवेन्यू, श्री महाकाली मंदिर क्षेत्र के निवासियों और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर का कोई भी क्षेत्र विकास के मामले में अछूता नहीं रहा और भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्हीने कहा कि जब पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की बागडोर संभाली, तो उनकी दूरदर्शी सोच के कारण, गुरु के शहर अमृतसर का विकास आज प्राथमिकता के आधार पर किया गया और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे । उन्हीने कहा कि शहर के हर हिस्से में कई काम अधूरे नहीं छोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के सुरक्षित पेयजल की समस्या को हल करने के लिए नए पेयजल पाइप और ट्यूबवेल लगाए गए हैं, जिससे उन्हें साफ पानी मिल सके।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती प्रियंका शर्मा, पार्षद समीर दत्ता, रितेश शर्मा, कृष्ण कुमार कुक्कू, गोगा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।