
अमृतसर, 23 मई (राजन):नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देशों पर एम.टी.पी. विभाग द्वारा बिना नक्शा मंजूर करवाए बन रही चार बिल्डिंगों को सील किया गया।शहर के सेंट्रल जोन में तीन बिल्डिंग और नॉर्थ जोन में एक बिल्डिंग अवैध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाग रामानंद, घी मंडी और आई. एन. ए कॉलोनी दीप कॉम्प्लेक्स कोर्ट रोड में इमारतों को सील किया गया।यह कार्रवाई एटीपी परमिंदरजीत सिंह, एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा और अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई।
अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं

कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि एमटीपी विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज सेंट्रल जोन में कुछ लोगों द्वारा बिना नक्शा पास करवाए होटल निर्माण किया जा रहा था, जो कि कानून का उल्लंघन था। विभाग ने पहले ही नोटिस जारी किए थे, लेकिन फिर भी निर्माण जारी रखा गया, जिसके चलते इन इमारतों को सील कर दिया गया।इसके अलावा नॉर्थ जोन में आई.एन.ए कॉलोनी दीप कॉम्प्लेक्स में एक कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण बिना नक्शा पास करवाए किया जा रहा था, जिस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
सीलिंग के बावजूद निर्माण करवाने वालों पर दर्ज होगी एफ आई आर

कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी निर्माणकर्ता द्वारा सीलिंग के बावजूद निर्माण का काम जारी रखा गया तो उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कोई भी निर्माण नगर निगम, अमृतसर से नक्शा पास करवाए बिना न शुरू करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर