अमृतसर,20 मार्च(राजन): नगर निगम बजट तथा जनरल हाउस की मीटिंग 26 मार्च को दोपहर 3 बजे रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम के हाल में होने जा रही है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही बजट मीटिंग का एजेंडा तैयार हो चुका है। एजेंडा ब्रांच के सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को एजेंडा ब्रांच द्वारा बजट एजेंडा समूचे हाउस को वितरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जनरल हाउस की मीटिंग के प्रस्ताव आने शेष है।
Check Also
नगर निगम के एस्टेट विभाग ने शीत लहर में फुटपाथों पर रह रहे बेघरे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाया
गरीब लोगों को फुटपाथो से रैन बसेरा तक ले जाते हुए एस्टेट विभाग के अधिकारी। …