
अमृतसर,20 मार्च(राजन): नगर निगम बजट तथा जनरल हाउस की मीटिंग 26 मार्च को दोपहर 3 बजे रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम के हाल में होने जा रही है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही बजट मीटिंग का एजेंडा तैयार हो चुका है। एजेंडा ब्रांच के सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को एजेंडा ब्रांच द्वारा बजट एजेंडा समूचे हाउस को वितरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जनरल हाउस की मीटिंग के प्रस्ताव आने शेष है।

Amritsar News Latest Amritsar News