अमृतसर 20 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन की सख्ती करने के बावजूद भी लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।आज फिर अमृतसर में कोरोनावायरस ने ब्लास्ट किया है। आज 195 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 130 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 65 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज जिले में 4 कोरोनावायरस संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। इनमें नरेंद्र सिंह(58)निवासी रंजीत एवेन्यू,मनप्रीत सिंह(42) निवासी शरीफपुरा जसवीर कौर(67) निवासी गांव हेयर तथा बलबीर कौर70)निवासी अजनाला शामिल है।