
अमृतसर, 8 जून: फतेहपुर इलाके से पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 45 बोतल नकली शराब बरामद की है। आरोपी सागू और लाली नाम के दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी फतेहपुर इलाके में नकली शराब बेचने का काम कर रहे थे। छापेमारी में 9 पैकेट में बंद 45 बोतल शराब मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस और आबकारी विभाग ने की रेड
अमृतसर में नकली शराब का कारोबार जारी है। गेट हकीमा थाना क्षेत्र में यह नई घटना सामने आई है। पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। पुलिस के मुताबिक उन्हें जैसे ही सूचना मिलती है तो रेड की जाती है। जो नशा करते है उन्हें पकड़कर सेंटर्स में दाखिल करवाया जाता है वहीं अपराधियों पर कार्रवाई भी की जाती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News