
अमृतसर, 8 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में कथित धक्केशाही को लेकर कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी द्वारा दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई नही हो पाई है। कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी द्वारा 28 जनवरी 2025 को माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में मामला दायर किया था। पार्षद विकास सोनी द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी के पास बहुमत न होने के बावजूद धकेशाही से AAP के पार्षद को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिया गया। इस याचिका पर माननीय हाई कोर्ट से आगे की तारीख ही मिलती रही है। आज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश सुधीर सिंह और न्यायाधीश सुखविंदर कौर की अदालत में अधिक केस होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस केस पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।
जितेंद्र मोती भाटिया के मेयर चुने जाने के उपरांत एक ही हाउस की मीटिंग हुई
नगर निगम अमृतसर का मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया का चुनाव 27 जनवरी को हुआ था। जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को मेयर चुने जाने के उपरांत चाहे मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। जितेंद्र सिंह मोती भाटिया बेतौर नगर निगम अमृतसर मेयर का कार्य कर रहे हैं। जब से वह मेयर नियुक्त हुए हैं, तब से लेकर आज तक नगर निगम जनरल हाउस की एक ही मीटिंग 29 मार्च को हुई थी। 29 मार्च को हुई निगम जनरल हाउस की मीटिंग में निगम के अलग-अलग विभागों और वित्त एंड ठेका कमेटी बनाने का अधिकार जतिंदर सिंह मोती भाटिया को मिल गया था।
वित्त एंड ठेका कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई
मेयर मोती भाटिया द्वारा वित्त एंड ठेका कमेटी और तर्स के आधार पर नौकरियां देने वाली कमेटी ही गठित की है। वित्त एंड ठेका कमेटी की अभी तक एक भी मीटिंग नहीं हुई है।तर्स के आधार पर नौकरियां देने वाली कमेटी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। नगर निगम के जनरल हाउस और वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग ना होने के कारण नगर निगम का कार्य रुका पड़ा है। नगर निगम जनरल हाउस और वित्त एंड ठेका कमेटी में डाले जाने वाले प्रस्ताव निगम अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे हैं। किंतु एक भी प्रस्ताव अभी तक एजेंडा ब्रांच के पास नहीं आया है।
अभी और भी सब कमेटिया का गठित की जा सकती है
नगर निगम के अलग-अलग विभागों की सब कमेटिया होती है। अभी तक दो ही कमेटियों का गठन हुआ है। इसके अलावा एमटीपी विभाग, लैंड विभाग, हाउस टैक्स /प्रॉपर्टी टैक्स विभाग, ओ एंड एम विभाग तथा अन्य विभागो की अभी सब कमेटिया नहीं गठित हुई है। इन विभागों की और भी सब कमेटिया गठित की जा सकती है। सब कमेटियों का गठन होने से संबंधित विभाग को लेकर निगम के पार्षद और शहर वासी अपनी अपनी समस्या लेकर कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें