
अमृतसर,22 जुलाई: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री दरबार साहिब पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका और सुरक्षा का जायजा भी लिया। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि कुछ धमकी भरी ईमेल श्री दरबार साहिब को मिल रही थीं। कुछ मेल मेरे नाम पर भी आई हुई थी। एसजीपीसी प्रधान और उनके सीनियर मेंबर से बातचीत करने का मौका मिला है। क्या कंटेंट था, पहले मिले कंटेंट से मैच किया। पता कर रहे हैं कि कहा से मेल आई । सारे आईपी एड्रेस मिल चुके हैं। इस स्थान की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं। आरोपियों के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। इससे ज्यादा नहीं बता सकता हूं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News