ओटीएस स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स और वाटर सप्लाई सीवरेज कनेक्शन फीस कैंप लगाकर भरी गई

अमृतसर,11 अगस्त(राजन) : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को सुविधा देने के लिए सरकारी अधिकारी ‘आपके दवार” कैंप लगाए जा रहे हैं। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि आज हाथी गेट में पंजाब सरकार की वन टाइम सेटलमेंट(ओटीएस) स्कीम के तहत बिना ब्याज और जुर्माना के लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स भरा गया। उन्होंने बताया कि आज नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग के अधिकारी कैंप लगाकर लोगों को सुविधाएं देते हुए बिना ब्याज व जुर्माना के प्रॉपर्टी टैक्स भरा गया। आज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिंटेंडेंट राजकुमार, इंस्पेक्टर सीताराम और उनकी टीम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स और वाटर सप्लाई सिविल कनेक्शन को रेगुलर किया गया। आज के कैंप में 80 लोगों द्वारा अपनी प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न मौके पर भरकर 1.84 लाख रुपए टैक्स बिना जुर्माना और ब्याज के जमा करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि पंजाब सरकार की प्रॉपर्टी टैक्स की ओटीएस स्कीम का 15 अगस्त तक लाभ ले। उन्होंने कहा कि लोग अपना साल 2013 से बिना ब्याज व जुर्माना के प्रॉपर्टी टैक्स अदा करें।
राशन कार्ड बनवाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के लगेंगे कैंप

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार केंपो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राशन कार्ड और नीले कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाया गया था,जो आने वाले दिनों में फिर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में 18 अगस्त को कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कैंप में सुविधा केंद्र से संबंधित अधिकारी, केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के पटवारी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की कच्ची छतो को दोबारा पक्का बनवाने के लिए मौके पर ही फॉर्म भरकर जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करवा कर इस योजना का लाभ लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर हैप्पी चोपड़ा, दीपक चड्ढा, गुरदास सिंह, आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें