
अमृतसर, 12 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस)स्कीम जारी की हुई है। इस स्कीम के तहत साल 2013 से 31 मार्च 2025 तक प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को बिना जुर्माना व ब्याज के प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने की स्कीम है। प्रॉपर्टी टैक्स ओटीएस स्कीम के अब मात्र तीन दिन बचे हैं। यह स्कीम 15 अगस्त को समाप्त हो जानी है। नगर निगम द्वारा ओटीएस स्कीम के अंतर्गत शहर में कैंप लगाकर भी प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित किया जा रहा है। आज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की टीमों ने केंद्रीय विधानसभा के क्षेत्र रूपनगर में सुपरिंटेंडेंट राजकुमार, इंस्पेक्टर सीताराम की देखरेख में कैंप लगाकर 98 प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भर कर 1.69 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित किया गया।
कुल 11.27 करोड रुपए टैक्स हुआ एकत्रित
नगर निगम को आज लगभग 21 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। इस तरह से निगम को 2025- 26 वित्त वर्ष में अब तक 11.27 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हो चुका है। अभी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तीन दिन शेष है। निगम को 30 सितंबर तक वित्त वर्ष 20 25- 26 का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% रिबेट दी जाती है। निगम को सितंबर महीने में लगभग 25 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हो जाता है। नगर निगम द्वारा इस बार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का वार्षिक लक्ष्य 50 करोड़ रुपए रखा हुआ है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें