
अमृतसर, 13 अगस्त (राजन): न्यू फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एरिया में स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली पीके इंडस्ट्री में आज सुबह 7:00 बजे भयंकर आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ दिलबाग सिंह फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। दिलबाग सिंह ने बताया कि आग बहुत ही भयानक थी, जिस पर मौके पर सबसे पहले नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके साथ-साथ अमृतसर से बाहर से भी 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मंगवाई गई। रास्ता तंग होने के कारण गाड़ियां मौके पर पहुंचने में कुछ समस्या भी आई। सभी गाड़िया आग पर काबू पाने में जुट गई।
पहले आसपास आग ना फैलने पर काबू पाया गया
फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों ने पहले आग को आसपास की फैक्ट्रियो तक न पहुंचे उस पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में पड़े भारी मात्रा में प्लास्टिक के सामान को आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया। लगातार 5 घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा कार्य करके आग पर काबू पाया गया । इसके बावजूद भी बीच-बीच में आग की चिंगारियां निकल रही है। दोपहर 2:00 बजे तक फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कार्य कर रहे थे।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों का सामान आग की भेंट चढ़ा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News