
अमृतसर,9 नवंबर :पंजाब पुलिस के निलंबित डीआई जी हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वत केस में सीबीआई के बाद अब ईडी की एंट्री होने वाली है। ईडी मंगलवार को चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंच रही है। जहां वह डीआई जी भुल्लर समेत उन आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का रिकॉर्ड लेगी, जिन्होंने बेनामी प्रॉपर्टी बना रखी है। सीबीआई की डीआईजी भुल्लर और उनके साथ पकड़े गए बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच में अब तक पंजाब के 50 अधिकारियों के बारे में जानकारी मिल चुकी है। जिनके नाम की सीबीआई ने लिस्ट भी तैयार कर रखी है।ईडी की एंट्री से अब पंजाब के अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि रिकॉर्ड लेते ही ईडी की टीम नोटिस भेजकर इन अधिकारियों को बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News