
अमृतसर,10 नवंबर: अमृतसर एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने सिंगापुर से आ रहे दो यात्रियोंको नशे के साथ गिरफ्तार किया। डीआरआई ने आरोपियों से 47.7 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की है। यह नशा गांजे की उच्च गुणवत्ता वाली किस्म मानी जाती है।डीआरआई, लुधियाना जोनल यूनिट की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई। अधिकारियों ने 9 नवंबर 2025 को सिंगापुर से स्कॉट एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर टीआर-512 से पहुंचे दो भारतीय नागरिकों को रोका। डीआरआई अधिकारियों ने जब दोनों के चेक-इन बैग की जांच की गई, तो कपड़ों में बेहद चालाकी से छिपाए गए 44 पैकेट हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुए। डीआरआई ने दोनों आरोपियों और पकड़े गए नशे की खेप को हिरासत में ले लिया।
अमृतसर एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी
डीआरआई अधिकारियों ने जब उनकी तलाशी ली तो एक से 23.94 किलो और दूसरे से 23.76 किलो नशा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। डीआरआई अधिकारियों का दावा है कि यह अमृतसर एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी नशे की बरामदगी है। जांच से यह भी खुलासा हुआ है कि तस्कर अब बैंकॉक से हाइड्रोपोनिक वीड की खेप सिंगापुर के रास्ते भारत भेज रहे हैं, ताकि जांच एजेंसियों उन्हें न पकड़ सके।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ाई चौकसी
डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि विदेशों से
आने वाले नशे व अन्य अवैध सामान को पकड़ने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी एयरपोर्ट पर अधिकारी पैनी नजर बनाकर रखेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News