
अमृतसर, 9 जनवरी(राजन): स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 के मद्देनज़र, आज नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन–शहरी के अंतर्गत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु तैयारियों की समीक्षा एवं रणनीति तैयार करना था।

बैठक के दौरान कमिश्नर शेरगिल ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रारंभ किया गया स्वच्छ सर्वेक्षण, आज विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण बन चुका है, जिसमें नवीनतम संस्करण के अंतर्गत देश के 4,589 शहर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी सर्वेक्षण में परिणाम आधारित मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिनमें नागरिक सहभागिता, सेवा वितरण की दक्षता तथा स्वच्छता प्रणालियों की स्थिरता प्रमुख हैं।
कमिश्नर शेरगिल ने सभी संबंधित विभागों को स्वच्छ सर्वेक्षण के सभी मानकों का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से दृश्यमान स्वच्छता, कचरे का स्रोत पर पृथक्करण, घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे का वैज्ञानिक निपटान, पुराने कचरा डंप स्थलों पर बायो-रीमेडिएशन, अपशिष्ट जल उपचार, उपचारित जल का पुन: उपयोग तथा फीकल स्लज प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर बल दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी गतिविधियों का प्रबंधन सूचना प्रणाली पर नियमित रूप से अद्यतन किया जाना अनिवार्य है, क्योंकि अंतिम रैंकिंग से पूर्व MIS आंकड़ों का नागरिक प्रतिक्रिया एवं तृतीय-पक्ष सत्यापन किया जाएगा।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि MoHUA द्वारा राज्यों एवं शहरी स्थानीय निकायों के साथ वर्चुअल बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें सर्वेक्षण की कार्यप्रणाली एवं अपेक्षाओं से अवगत कराया जाएगा। नगर निगम अमृतसर इन बैठकों में सक्रिय रूप से भाग लेगा, ताकि नगर स्तर की पहलों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जा सके।
इस बैठक में निगम जॉइंट कमिश्नर डॉ. जय इंदर सिंह, निगरान इंजीनियर संदीप सिंह, सहायक कमिश्नर विशाल वाधवान, एक्सियन भलिंदर सिंह एवं मनजीत सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा, डॉ. रमा, सचिव सुषांत भाटिया, सीएसओ मलकीयत सिंह, सीएसआई, सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त स्वच्छता, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) शाखाओं तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी आर आरआर के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया और शहर की स्वच्छता मानकों को और बेहतर बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News