
अमृतसर, 19 जनवरी (राजन):स्वच्छ भारत मिशन–शहरी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने आज शहर के विभिन्न मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केंद्रों, कंपोस्ट पिट्स तथा भगतांवाला डंप साइट पर चल रहे कूड़े की बायोरेमेडीएशन कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल कमिश्नर ने नगर निगम कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन , गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग रखना , प्रोसेसिंग और रीसाइक्लिंग की व्यवस्था की भी समीक्षा की।
एडिशनल कमिश्नर ने भगतांवाला डंप साइट पर चल रहे बायोरेमेडीएशन कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित एजेंसी को कार्य की गति और तेज करने के निर्देश दिए, ताकि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।

एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने कहा, “वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन और समय पर बायोरेमेडीएशन कार्य पूरा करना जन-स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। सभी संबंधित टीमों को स्वच्छ भारत मिशन और एसडब्ल्यूएम नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।”
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से आज तक लगभग 2 लाख मीट्रिक टन कूड़े की बायो-रिमेडिएशन की जा चुकी है। बायोरेमेडीएशन प्रक्रिया के तहत पुराने कचरे का वैज्ञानिक तरीके से उपचार कर उसे रीसाइक्लेबल, उपयोगी और निष्क्रिय सामग्री में बदला जा रहा है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम हो रहा है, भू-जल की सुरक्षा हो रही है और भूमि को दोबारा उपयोग योग्य बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल सहित नगर निगम अमृतसर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News