
अमृतसर,4 मई (राजन):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। आज जिले में 16 कोरोना मरीजों की मृत्यु तथा 674लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 511 कम्युनिटी स्प्रेड से,163 कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 5006 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में कोरोना मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 1014 तक पहुंच गया है।
16 मरीजों की मृत्यु
जिले में आज 16 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार (69) निवासी सुंदरनगर, कुसुम मिश्रा (56) निवासी रामदास नगर सुल्तान विंड
रोड, बलविंदर कौर(40)निवासी भराड़ीवाल, सुरजीत सिंह(45) निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, निर्मल खन्ना(65) निवासी आनंद एवेन्यू, अतुल कपूर(43) निवासी ग्रीन एवेन्यू, कुलदीप सिंह(58) निवासी गुरनाम नगर, तृप्ता भल्ला(75) निवासी ऋषि बिहार, पतविंदर सिंह(56) निवासी जसपाल नगर, हजूर सिंह (62)निवासी मजीठा रोड, राधा शर्मा(42) निवासी अमन एवेन्यू, बलजीत कौर (42)निवासी मजीठा, दर्शन सिंह(55) निवासी मजीठा रोड, इसच्चा देवी(66) निवासी गुरु नानक पुरा, अमृत सिंह(56) निवासी अमन एवेन्यू खंडवाला, मधु(61) निवासी बसंत नगर मजीठा रोड की मृत्यु हुई है।

आज2907लोगो ने ली वैक्सीन डोज

आज जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में दोपहर 4:00 बजे तक 2907 लोगो कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 297408 पहली व दूसरी वैक्सीन डोज लोगों द्वारा ले ली गई है।

Amritsar News Latest Amritsar News