अमृतसर,18मई (राजन): आज 17 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में 301 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 189कम्युनिटी स्प्रेड से,112लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
16 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई
जिले में आज 16कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविंदर कौर(48) निवासी अजनाला, जीत कौर (77) निवासी फेरूमन, दौलत सिंह(88) निवासी गुरु नानक नगर बटाला रोड, सुरिंदर कौर(65) निवासी हाकम चंद कॉलोनी, सुरजीत कौर(70) निवासी गुज्जरपुरा, विश्वनाथ(62) निवासी उधम सिंह नगर झब्बाल रोड, देशबंधु(73)निवासी हरपाल एवेन्यू, सतनाम कौर(65) निवासी न्यू आजाद नगर, सुभाष चंद्रा (73)निवासी लक्ष्मण सर चौक, विनोद कुमार(66) निवासी वसंत नगर, अशोक कुमार(76) निवासी टुंडा तलाब, परमिंदर सिंह(42) निवासी ए ब्लॉक रंजित एवेन्यू, दिलीप (86) निवासी भैणी बढिशन, रूपिंदर कौर(58) निवासी बोपाराय, जागीर सिंह(81) निवासी ई ब्लॉक रंजित एवेन्यू, धर्मपाल सिंह(82) निवासी न्यू रंजीतपुरा जीटी रोड की मृत्य हुई है।
2181 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
जिला सेहत विभाग के अनुसार आज 2181 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 340401 वैक्सीन डोज ली जा चुकी हैं।