अमृतसर,19 मई (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के मुख्य सचिव अजेये कुमार सिन्हा ने नगर निगम अमृतसर के एक्सियन सिवल विंग संदीप सिंह को तरक्की देकर एस ई सिविल के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार बतौर एस ई सिविल संदीप सिंह नगर निगम अमृतसर में ही कार्यरत रहेंगे। इनके अलावा पटियाला नगर निगम के एक्सियन श्याम लाल गुप्ता तथा एक्सियन जोगेंद्र सिंह को भी तरक्की देकर पटियाला में ही एस ई नियुक्त कर दिया गया है।
Check Also
अनाधिकृत कालोनियों पर ए डी ए, पुड्डा ने की कार्रवाई
अनाधिकृत कालोनियों को ध्वस्त करने की विभिन्न तस्वीरें। अमृतसर,4 जुलाई (राजन):पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों …