अमृतसर, 4 अगस्त (राजन):
डायरेक्टर जनरल पुलिस, पंजाब चंडीगढ़ द्वारा पंजाब में नशों की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चला कर नशों के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश जारी किए हुए हैं। अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. धरूव दहिया द्वारा इस मुहिम को और तेज करते हुए अलग-अलग थानों में रेड पार्टिया बनाकर अधिक से अधिक रेड करने के लिए कहा गया ताकि ज्यादा से ज्यादा रिकवरी हो सके और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। देहाती पुलिस द्वारा 1 अगस्त से 3 अगस्त तक अलग-अलग थानें में अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एकट तहत 88 मामले दर्ज किए गए हैं और 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से 1003 लीटर अवैध शराब, 6385 किलोग्राम लाहन और 7 चालू भट्ठियां बरामद की गई है। देहाती पुलिस द्वारा 4 अगस्त को भी कारवाई करते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन 17 मामले दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के कब्जे से 213 लीटर अवैध शराबव 360 किलोग्राम लाहन बरामद की गई है।
Check Also
पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले को टाला; बीकेआई के दो सदस्य हथगोले और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
अमृतसर, 31 अगस्त(राजन)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के …