Breaking News

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गोलबाग की बदलेगी नुहार

5.35 करोड़ की लागत से बनेंगें इंडोर-आउटडोर जिम, जोगिंग ट्रैक्स, क्लाईबिंग वॉल, क्रिकेट नेट

गोलबाग के पुनर्विकास और नई सुविधाओं के निर्माणकार्य का शुभारंभ करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला साथ हैं विधायक सुनील दत्ती, दिनेश बस्सी, कोमल मित्तल व अन्य।

अमृतसर, 5 अगस्त (राजन गुप्ता): शहर के मध्य में स्थित और सबसे महत्वपूर्ण पार्कों में से एक गोलबाग की नुहार अब बदलने वाली हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 5.35 करोड़ की लागत से गोलबाग के मौजूदा इंडोर बैडमिंटन काम्पलेक्स और स्विमिंग पूल का पुनर्विकास करने के साथ-साथ खेलकूद की नई सुविधाओं का निर्माण भी किया जाएगा। जिसके तहत आज गोलबाग के पुनर्विकास और नई सुविधाओं के निर्माणकार्य का शुभारंभ सांसद गुरजीत सिंह औजला द्वारा विधायक सुनील दत्ती, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी और अमृतसर स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर सांसद औजला ने बताया कि मौजूदा कोरोना काल में लोग अपनी सेहत के प्रति काफी जागरूक हुए हैं और वह स्वास्थ्य जीवनशैली को अपना रहे हैं। स्वास्थ्य जीवनशैली जीने के लिए खेलों का बहुत महत्व है और इसी के तहत शहर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल ढांचे का विकास किया जा रहा है। जिसके तहत गोलबाग में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नई खेल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में गोलबाग के कुश्ती स्टेडियम का भी विकास किया जाएगा।

होने वाले विकास कार्यों के ग्राफिक्स को देखते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला व अन्य।

सुनील दत्ती ने कहा की पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेलों को प्रोतसाहित करने के लिए कई प्रयत्न किए गए हैं और अब गोलबाग में स्थित बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल का पुनर्विकास करके अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। जिससे कि खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों क काफी सुविधा होगी। वहीं नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने कहा कि आने वाले समय में शहरवासियों को शहर में खेल-कूद के लिए काफी सारी सुविधाएं उपल्बध होगीं क्योंकि गोलबाग के साथ-साथ ट्रस्ट द्वारा भी बुलारिया पार्क और सिविल लाईन एरिया में स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है।
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 5.35 करोड़ की लागत के साथ मौजूदा बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल के पुनर्विकास के अलावा नए इंडोर और आउटडोर जिम, जोगिंग ट्रैक, क्लाईबिंग वॉल, किक्रेट नेट तथा सिंथेटिक फ्लोर वाले आउटडोर वॉलीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन कोर्ट और कराटें ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बाग में हार्टीकल्चर का विकास भी किया जाएगा जिसके तहत नए पेड़-पौधे लगाऐ जाऐगें। उन्होंने बताया कि इस सारे प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 9 महीनें रखा गया है तथा इनके निर्माण के बाद प्रोजेक्ट की मौजूदा लागत में ही 5 साल तक इन सारी सुविधाओं का संचालन और रखरखाव भी कांट्रेक्टर द्वारा ही किया जाऐगा इस मौके पर स्मार्ट सिटी मिशन के नोडल अधिकारी राजीव सेखड़ी, एक्सईन सजंय कवंर तथा निगम के फायर स्टेश अधिकारी लवप्रीत सिहं आदि भी मौजूद थे।
आधुनिक उपकरणों से फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की क्षमता में होगी वृद्धि-
इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 15.5 लाख की लागत से हैलमेट सहित खरीदे गए 25 नए फायर सेफ्टी सूट और 25 क्लीन एजंट फायर इस्टिंगयूशर भी निगम के फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को सौंपे गए। यूरोपियन युनियन के मानकों पर प्रमाणित यह फायरसेफ्टी सूट 15 फीट की दूरी से 700 डिग्री के तापमान को आसानी से सह सकते हैं तथा क्लीन एजंट फायर इस्टिंगयूशर से हर तरह की आग पर काबू पाया जा सकता है। इस बारे में सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल ने बताया कि पहले भी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को आधुनिक उपकरण दिए गए हैं और अब इन आधुनिक उपकरणों से फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की क्षमता में वृद्धि होगी। जिससे की आपातकालीन स्थितियों से बेहतर ढंग से निपटा जा सकेगा।

ग्राफिक्स की तस्वीरें जोकि विकास कार्यों के पश्चात इस प्रकार दिखेंगे।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम चुनाव के मध्य नजर ‘ मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट’ की पालन करने के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटिया

नगर निगम अमृतसर कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर,11 दिसंबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *