अमृतसर,25 मई (राजन गुप्ता): नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने लारेंस रोड स्थित ” डी मार्ट” एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड से आउटडोर मीडिया डिस्प्ले की एवज में 394680 रुपए फीस ली है। विज्ञापन विभाग के सेक्टररी सुशांत भाटिया ने बताया कि निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर डी मार्ट को 6 मई को विज्ञापन विभाग ने आउटडोर मीडिया डिस्प्ले के एवज में फीस अदा करने के लिए नोटिस भेजा था। जिसकी डी मार्ट द्वारा आज अदायगी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि डी मार्ट की तरह समूह शॉपिंग मॉल्स अपनी बनती विज्ञापन फीस नगर निगम को जल्द अदा करें। उन्होंने बताया कि विज्ञापन विभाग निगम कमिश्नर के आदेशों पर द्वारा लॉरेंस रोड, रंजीत एवेन्यू, जीटी रोड, माल रोड, सर्कुलर रोड, बटाला रोड तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में स्थित समूह बड़े बड़े व छोटे शॉपिंग मॉल तथा अन्य कमर्शियल बिल्डिंगों को नोटिस जारी किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की बनती विज्ञापन फीस अदा ना करवाने वालों के विरुद्ध एमसी एक्ट के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी बरसी के अवसर पर गुरु नगरी अमृतसर की खस्ता हालत सड़को को देखेंगे करोड़ों श्रद्धालु
शहर की टूटी सड़कों का दृश्य। अमृतसर, 31 अगस्त (राजन):गुरु नगरी अमृतसर की सड़कों का …