Breaking News

महामारी के समय में राजनीति से ऊपर उठे मंत्री सोनी : मनीष अग्रवाल

अमृतसर,25 मई (राजन गुप्ता): आम आदमी पार्टी के हल्का उत्तरी से आप के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके एवं पंजाब स्टेट व्यापार विंग के महासचिव मनीष  अग्रवाल ने पंजाब के मेडिकल शिक्षा एवं खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी के विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए जा रहे कोविड वैक्सीन के टीकाकरण  कैंपों पर रोक लगाने के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ा नोटिस लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे महामारी के समय में अपने मंत्रियों को राजनीति ना करने की हिदायत दें।

इस संबंध में मनीष अग्रवाल ने अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश सोनी द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान विपक्षी पार्टियों द्वारा अपने हलकों में आयोजित किए जा रहे वैक्सीनेशन  कैंपों पर एतराज जताया   और उन्हें कैंपों के लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की बजाय इसे सीधे अस्पतालों में पहुंचाने के निर्देश दिए जिसमें हल्का  उत्तरी से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज व पंजाब व्यापार विंग के महासचिव मनीष अग्रवाल द्वारा हलके में कैंप का आयोजन किया जा चुका है ।

मनीष अग्रवाल ने सोनी के इस बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा के मंत्री महोदय को राजनीति से ऊपर उठकर सब को अपने साथ लेकर चलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन या  तो उपलब्ध नहीं है या फिर लोगों को 3 घंटे की लंबी लाइनें लगाने के बाद भी जब वैक्सीन नहीं मिलती तो वह निराश होकर लौटते हैं । यही हाल सरकारी अस्पतालों में खराब पड़े वेंटीलेटरों का तथा ऑक्सीजन की कमी का भी है। ऐसे में अगर दूसरी राजनीतिक पार्टियां एनजीओ या संस्थाएं इस काम के लिए आगे आती है तो उनकी प्रशंसा करने की बजाए उन पर रोक लगाना निंदनीय है ।उन्होंने मेडिकल शिक्षा खोज मंत्री ओमप्रकाश सोनी से पूछा के जिले में सरकारी अस्पतालों की वास्तविक तस्वीर क्या है और कोरोना से निपटने के लिए उनके पास क्या पुख्ता प्रबंध है । उन्हें सही ढंग से जनता के सामने उजागर करें । उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी आग्रह किया कि वे पोलियो बूंदों की तरह ही घर-घर में बूढ़ों एवं  दिव्यांगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने का प्रबंध करें । उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की के अब  कोरोना की तीसरी लहर ब्लैक फंगस के रूप में सामने आ रही है ऐसे में सबको मिलकर और राजनीति से ऊपर उठकर इस इससे निपटने के लिए काम करना चाहिए । इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के  नेशनल काउंसिल मेंबर एवं पंजाब कार्यकारिणी के महासचिव  अशोक तलवाड़ तलवार एवं वरिष्ठ नेता भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे ।

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *