Breaking News

सत्संग करवाने फैक्ट्री गए परिवार के घर से 2 लाख नगद, जेवरात व अन्य समान चोर ले उड़े, पुलिस जांच शुरू

अमृतसर,29 मई (राजन): ग्रीन एवेन्यू निवासी प्रदीप अग्रवाल के घर से अज्ञात चोर 2 लाख रूपये नगद, सोने, डायमंड के जेवरात,4 एलसीडी, लैपटॉप  व अन्य कीमती सामान ले उड़े। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि  गत दिवस उनकी फैक्ट्री में सत्संग रखा हुआ था। इस कारण वह सुबह  अपने बेटे के साथ फैक्ट्री चले गए तथा बाकी के परिवारिक सदस्य दोपहर 11 बजे घर को बंद करके फैक्ट्री आ गए।

जब साय:6 बजे सभी परिवारिक सदस्य घर वापस आए तो देखकर आश्चर्यजनक हो गए कि घर की खिड़की का एक शीशा टूटा पड़ा था तथा घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। घर से चोर नकदी, गहने व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरों द्वारा खिड़की का शीशा तोड़ते समय चोर जख्मी होने से खून के धब्बे भी घर में पड़े हुए थे। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

About amritsar news

Check Also

अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़; 60 किलो हेरोइन बरामद, 9 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। अमृतसर, 30 जून(राजन):अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *