
अमृतसर,31 मई(राजन): जिले में आज 164 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 112 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा52 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
7 की मृत्यु
कोरोना मरीज मीना अग्रवाल (60) निवासी वृंदावन एवेन्यू, प्रभजोत कौर(36) निवासी पैराडाइज एनक्लेव, कुलवंत सिंह(85) निवासी वेरका, जगमोहन सिंह (68) निवासी राम तीर्थ, सतनाम सिंह(53) निवासी अजनाला, गुरबचन कौर(80) निवासी वल्लाह, गुलजार सिंह (77) निवासी कोट खालसा की मृत्यु हुई है।

3351 लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन डोज ली है


Amritsar News Latest Amritsar News