Breaking News

बिजली ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य काबू,57 ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की वारदातें कबूली

तेल चोरी के दो दर्जन मामले हैं दर्ज


अमृतसर,22 जून (राजन): पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू किया है। इस गिरोह ने 57 ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने की वारदात कबूली है। पुलिस द्वारा 2 दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के मामले दर्ज किए हुए हैं। एडीसीपी सिटी 2 संदीप मलिक ने बताया ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने की वारदातों में बढ़ोतरी होने पर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर सुखचैन सिंह गिल द्वारा टीमों का गठन किया गया था।

जिसमें  थाना सिविल लाइन की पुलिस तथा थाना बी डिवीजन की पुलिस ने तेल चोरी करने वाले गिरोह का सरगना सतनाम सिंह उर्फ मिट्ठू निवासी अटलगढ़, इसके साथी सुखविंदर सिंह  निवासी रियासत एवेन्यू, करण निवासी विकास नगर खंडवाला, मनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार करके उनसे 11 कैनो में410  लीटर तेल बरामद किया गया। इसके साथ साथ तेल चोरी करने वाली पाइप,ड्रम तथा 2 कारें भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अदालत से इस गिरोह के सदस्यों का 4 दिनों का पुलिस रिमांड ले लिया है। सदीप मलिक ने कहा कि पूछताछ दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करके वह सुखप्रीत सिंह उर्फ दाना निवासी चाटीविंड को बेचते थे।

पुलिस सुखप्रीत सिंह उर्फ दाना को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। संदीप मलिक ने कहा कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने से पूरे क्षेत्र की बिजली गायब होने से लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। उसके साथ साथ एक ट्रांसफार्मर पर दोबारा तेल भरने का पावर कॉम का भी लगभग 50 हजार रुपए खर्च आता है। अगर पूरा ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो दो से तीन लाख तक का भी खर्च होता है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए गिरोह से पूछताछ जारी है।

About amritsar news

Check Also

होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा:.पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों समेत मालिक और 5 ग्राहक काबू

रेड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां। अमृतसर, 10 जनवरी:अमृतसर शहर के पुराने पेठे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *