नक्शा मंजूर करवा कर लोग करें निर्माण : संदीप रिशी

अमृतसर,28 जून (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने आलू मंडी में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवारें तथा शटरिंग हटा दी गई। आलू मंडी में पहले से ही निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर एमटीपी विभाग ने रोक लगाई हुई है।

इसके बावजूद एक और नई बिल्डिंग का निर्माण बिना नक्शा मंजूर करवाए शुरू हो गया था। जिसे आज एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी संजीव देवगन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, डेमो नेशन स्टाफ तथा पुलिस बल को साथ लेकर निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवारें हथोड़ो से तोड़ी गई तथा लेंटर डालने के लिए लगाई गई शटरिंग को भी हटा दिया गया।

नक्शा मंजूर करवा लोग करें निर्माण : संदीप रिशी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि लोग नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण शुरू करें। बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माण करने वालों पर नगर निगम की कार्रवाई से अधिक हानि होगी।

Amritsar News Latest Amritsar News