झब्बाल रोड में कार्रवाई के बावजूद लगातार हो रहे हैं अवैध निर्माण बन रहे सुर्खियां
अमृतसर,29 जून(राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा आज तड़के 5.30 बजे बिना नक्शा मंजूर करवाए बार-बार हो रहे अवैध निर्माणों पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई है। झब्बाल रोड आनंद विहार क्षेत्र के नजदीक लगभग600 वर्ग गज क्षेत्र में कमर्शियल शेड का निर्माण हो रहा है। इस अवैध निर्माण पर एमटीपी विभाग द्वारा पहले भी कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद दोबारा फिर निर्माण हो गया।
केंद्रीय जोन के एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, डेमो नेशन स्टाफ के साथ आज सुबह इस निर्माणाधीन शेड को फिर गिरा दिया गया। राजनीतिक शह पर उक्त निर्माण हो रहा है। इसके साथ साथ इसी टीम द्वारा पुतलीघर क्षेत्र में गुरुद्वारा पिपली साहिब के सामने पिछले लंबे समय से विवादास्पद तीन दुकानों का बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माण हो रहा था। टीम द्वारा डिच मशीन से निर्माणाधीन दुकानों की दीवारें तथा शटरिंग गिरा दी गई।
झब्बाल रोड क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण बन रहे सुर्खियां
झब्बाल रोड के कई क्षेत्रों में लगातार एमटीपी तथा लैंड विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाईया करने के बावजूद अवैध निर्माणों का सिलसिला जारी है। झब्बाल रोड क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण लगातार सुर्खियां बन रहे हैं। इन क्षेत्रों में कुछ अवैध निर्माणों मे तो निर्माण कर्ताओं के पास जमीनों की रजिस्ट्रीया भी नहीं है तथा कुछ अवैध निर्माणों को लेकर आम चर्चा है कि इसमें अधिकारियों तथा राजनीतिज्ञओ ने कथित मोटी रकम ले ली है। जिस कारण इन पर कार्रवाई या नहीं हो रही है। हाल ही में झब्बाल रोड क्षेत्र में शहर के एक सेनेटरी व्यापारी द्वारा दुकानें तथा गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है, उस पर बार-बार शिकायतें आने पर विभाग के वेस्ट जोन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं हो रहीहैं।