गुरु नगरी की सेवा निभाने का मिला सौभाग्य : निगम कमिश्नर जग्गी
अमृतसर,1 जुलाई (राजन):2005 आईएएस बैच के अधिकारी मलविंदर सिंह जग्गी ने आज कमिश्नर नगर निगम का कार्यभार संभाल लिया है। आज दोपहर अमृतसर पहुंचे मलविंदर सिंह जग्गी का निगम अधिकारियों ने बटाला रोड स्थित पावरकॉम के गेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया। इसके उपरांत वे श्री दरबार साहिब तथा श्री दुर्गियाना तीर्थ नतमस्तक हुए।
श्री दरबार साहिब तथा श्री दुर्गियाना तीर्थ में कमेटी की ओर से उनको सम्मानित किया गया। इसके उपरांत उन्होंने रंजीत एवेन्यू नगर निगम कार्यालय में निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाला।
इस दौरान वह मेयर करमजीत सिंह रिंटू के कार्यालय मे गए। वहां पर मेयर कर्मजीत रिंटू तथा पार्षदों द्वारा उनका स्वागत किया गया। निगम कमिश्नर कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी, नगर निगम के अधिकारियों तथा नगर निगम कर्मचारी तालमेल दल के पदाधिकारियों द्वारा मलविंदर सिंह जग्गी को फूल दस्ते देखकर स्वागत किया। नवनियुक्त कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि गुरु नगरी की सेवा करने का उनको सौभाग्य मिला है।