
अमृतसर,1 जुलाई (राजन): जिले में कोरोना का कम आज 37 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 21 कम्युनिटी स्प्रेड से,16लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
2 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले मे 2 कोरोना मरीज करमजीत कौर (48) निवासी राजासांसी, दलबीर कौर (60) निवासी गुरु अर्जन देव नगर की मृत्यु हुई है।

1160 लोगों ने वैक्सीन डोज ली

कोरोना वैक्सीन डोज की कमी के चलते आज 1160 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में लोगों द्वारा कुल 542147वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।


Amritsar News Latest Amritsar News