Breaking News

मेयर और कमिश्नर ने 2 और ‘मोबाईल सैम्पल कुलैक्शन वैनें’ जिला प्रशासन को की हैंडओवर

प्रैस को संबोधित करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू व जिलाधीश और सिवल सर्जन को मोबाईल वैनें हैंडओवर करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू साथ हैं कमिश्नर कोमल मित्तल।

अमृतसर, 14 अगस्त (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा नगर निगम के मुख्य कार्यालय रणजीत एवीन्यू में सिटी बस सर्विस की 2 बसों को मोबाईल सैंपल कुलैक्शन वैन के रूप तैयार करवाकर जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा और सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह को हैंडओवर की। इससे पहले भी 29 जून को इसी तरह की एक मोबाईल सैंपल कुलैक्शन वैन मेयर और कमिश्नर द्वारा जिला प्रशासन को सौंपी गई थी। इन तैयार की गई वैनों का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से बचाने के लिए लोगों के घरों के पास जाकर टैस्टिंग के लिए सैम्पल एकत्रित करना है ताकि अधिक से अधिक टैस्टिंग हो सके।
मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने प्रैस को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे मिशन फतेह के अंतर्गत पंजाब के सभी विभाग आपस में तालमेल करके इस मिशन को कामयाब करने हेतु दिन-रात लगे हुए हैं। शहरवासियों की जरूरत को मुख्य रखते हुए पहले की तरह आज भी यह मोबाईल सैम्पल कुलैक्शन वैने जिला प्रशासन को सौंपी गई है और आगे भी शहरवासियों की जरूरत अनुसार मोबाईल वैनें तैयार करवाकर प्रशासन को मुहैया करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) हिमांशू अग्रवाल, नगर निगम के एडिश्नल कमिश्नर संदीप रिशी, निगरान इंजीनियर दपिंदर संधू, कार्याकारी इंजी. संदीप सिंह, सुनील महाजन और जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *