
अमृतसर, 15 अगस्त (राजन): देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी अमृतसर शहरी कार्यालय में ध्वजारोहन की रस्म अदा की गई। इस मौके सभी प्रवक्ताओं ने कहा कि आज के नौजवानों को देश भक्ति की भावना पैदा करनी चाहिए।
इस अवसर पर सीनियर नेता अशोक तलवार, रजिन्दर पलाह, रविन्द्र हंस, डा. इद्रपाल, मनीश अग्रवाल, सुमित सिंघनियां,सतविन्दर जौहल, वरुण राणा, हरीश बब्बर, मुखविन्दर सिंह, कंवलजीत रिम्पी, अरविन्दर सिंह, मोती लाल, अनिल महाजन, वपिन सिंह, लखविन्दर रियाड़, रिशी कपूर, नरिन्दर मरवाहा,प्रिंस शर्मा, डाक्टर अजय गुप्ता, हरजिन्दर कौर, पलविन्दर सिंह, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।