
अमृतसर, 16 अगस्त (राजन): लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाने हेतु कोरोना वारियर्ज़ के रूप में पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारयों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। इसी दौरान शहरवासियों को कोरोना की चपेट से बचाते हुए खुद इसकी चपेट में आने वाले गुरू नगरी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार अनारिया के स्वस्थ होने उपरात स्थानीय सर्कट हाऊस में अनारिया को मुख्यमंत्री एवार्ड से सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. राज कुमार वेरका और पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल की सिफारिश पर इंस्पैक्टर अनारिया को यह सम्मान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ. गिल ने कहा कि कोरोना काल के बढ़िया सेवाएं निभाने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर उन्हें गर्व है, जोकि इस संकट की घड़ी में कोरोना वारियर्ज़ के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
इसी दौरान विधायक डॉ. वेरका ने इंस्पेक्टर अनारिया को मुख्यमंत्री अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे जांबाज पुलिस अधिकारी व कर्मचारी असल में सम्मान के हकदार है।
इस अवसर पर विधायक इन्द्रबीर सिंह बुलारिया, विधायक सुनील दत्ती, पनसप पंजाब के डायरेक्टर बलबीर सिंह बब्बी पहलवान, सीनीयर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी कमिश्नर पुलिस जगमोहन सिंह, पवन कुमार, अरविंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News