-
कैबिनेट मंत्री सोनी ने पुलिस को सख्ती करने के दिए निर्देश
-
पुलिस सेहत विभाग की हिदायतों की सख़्ती के साथ करवाएगी पालनाः पुलिस कमिश्नर
-
कैबिनट मंत्री सोनी और पुलिस कमिश्नर ने किया शहर का दौरा
अमृतसर, 24 अगस्त (राजन): लोगों की तरफ से कोविड-19 की हिदायतें की पालना न करने के कारण ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए सरकार की तरफ से इस महामारी से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
इन शब्दों का प्रगटावा डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ने आज पुलिस कमिश्नर के साथ हाल बाज़ार, कटरा शेर सिंह, हाथी गेट, लाहौरी गेट और पुतलीघर का जायज़ा लेने के लिए दौरा करने उपरांत किया। सोनी ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण ही यह महामारी फैल रही है। उन्होने बताया कि उन्होने अपने दौरे दौरान देखा है कि कुछ लोगों की तरफ से मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, जिस कारण वह खुद और दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। सोनी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि वह मास्क के इस्तेमाल को यकीनी बनाने और बिना मास्क से किसी को भी घूमने की आज्ञा न दें और जो लोग इन हिदायतों की पालना नहीं करते उन पर कानून अनुसार सख्ती की जाए।
सोनी ने कहा कि लोगों के सहयोग के साथ ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है और लोगों को चाहिए कि वह सेहत विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों की पालना करें। उन्होने कहा कि आम तौर पर यह देखने में आया है कि दुकानदार अपना मास्क गले में डाली रखते हैं जोकि ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से जो हिदायतें जारी की गई हैं, हमें सब को इसका पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से प्रत्येक मुहल्ले में मोबाईल कोविड-19 टेस्टिंग वैनें भेजी जा रही हैं और लोगों को अपना कोविड-19 का टैस्ट जरूर करवाना चाहिए। उन्होने बताया कि यह टैस्ट बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। सोनी ने कहा कि टैस्ट करवा कर जहाँ हम ख़ुद सुरक्षित होंगे वहां अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
इस मौके पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस सेहत विभाग की तरफ से दीं गई हिदायतें की सख्ती के साथ पालना करवाएगी और ज़रूरत पड़ने पर पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से जारी की गई हिदायतें अनुसार श्रृंखलावर एक दिन दाई तरफ़ और एक दिन बांई तरफ़ की दुकानों को खुलवाया जाएगा और जो दुकानदार इन हिदायतों की पालना नहीं करेंगे उनके चालान भी किए जाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है और जो लोग इस समय दौरान अपने घरों से निकलेंगे उन पर भी सख्ती की जाएगी। उन्होने लोगों से अपील की कि वह पुलिस और प्रशासन का साथ दें जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।