अमृतसर, 26 अगस्त (राजन): एमटीपी नरिंदर शर्मा के कोरोना पॉजीटिव होने पर आज सुबह ही विभाग के कार्यालय को सैनेटाईज किया गया। इसके साथ-साथ नरिंदर शर्मा के कार्यलय को सील कर दिया गया। नरिंदर शर्मा के संपर्क में आने वाले बिल्डिंग इंस्पेक्टर मलकीत सिंह, ड्राफ्टमैन दिनेश कुमार, कुलविंदर सिंह, कुलवंत सिंह खुद ही होम क्वारंटाइन हो गए हैं।
एमटीपी नरिंदर शर्मा ने कहा कि सोमवार को कुछ ही मिनटों के लिए वह कार्यलय में आए थे और वी.सी. (वीडियो कांफ्रैस) करके चले गए थे। इस पूरे समय के दौरान उन्होंने मास्क लगातार पहने रखा था।
270 घरों मे 671 लोग होम क्वारंटाइन
इसके साथ-साथ शहर में इस वक्त 270 घरों में 671 लोग होम क्वारंटाइन हैं। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले पंजाब से बाहर के राज्यों से आने वालों को होम क्वारंटाइन किया जाता है। शहर के 20 सेक्टर मैजिस्ट्रेटों द्वारा नोडल अफसर निगन एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार क्वारंटाइन लोगों की जांच पड़ताल जारी है।
Amritsar News Latest Amritsar News