-
ब्रहम नगर, गोपाल नगर, जवाहर नगर, गली कक्कियां वाली, शिमला मार्कीट और कटड़ा बग्गियां ईलाके शामिल
-
कोरोना वायरस से बचाव हेतु शहरवासी सेहत विभाग द्वारा दी हिदायतों का करे पालनः डा. हिमांशू अग्रवाल
अमृतसर, 27 अगस्त (राजन): गुरू नगरी में बढ़़ रहे कोरोना वायरस के मामलों संबंधी चिंता व्यक्त करते हुए एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशू अग्रवाल ने शहरवासियों को सेहत विभाग द्वारा दी हिदायतों की सख्ती के पालना करने की अपील की है। डा. अग्रवाल ने कहा कि गुरू नगरी में प्रतिदिन 50 मरीज आते थे परतु अब इनकी संख्या औसतन के हिसाब से 65 मरीज प्रतिदिन हो गई है। वर्णननीय है कि 24 अगस्त को एक ही दिन में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मामले गुरू नगरी में पाए गए थे जोकि एक चिंता का विषय है।
एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर डा. अग्रवाल ने बताया कि इस समय शहर में 6 माईक्रो कंटेनमैंट जोन ऐलाने जा चुके हैं जहाँ लगातार 10 दिन कर्फ्यू रहेगा और जरूरी वस्तुओं की स्पलाई को छोड़कर सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी। माईक्रो कंटेनमैंट जोन ऐलाने जा चुके 6 इलाकों में ब्रह्म नगर, गोपाल नगर, जवाहर नगर, गली कक्कियां वाली, शिमला मारकीट और कटड़ा बग्गियां शामिल हैं। उन्होने बताया कि सरकार की तरफ से शनिवार और रविवार को मुकम्मल कर्फ्यू लगाया गया है जबकि प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। जिसमें केवल डाक्टरी सहायता, मुसाफिरों और वस्तुओं की गतिविधियों आदि की अनुमति है मगर गैर जरूरी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक है। इसके इलावा प्रतिदिन 50 प्रतिशत दुकाने ही खोली जा रही है। सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम चलाने के आदेश हैं और चार पहिया वाहनों में 3 सवारियां और बसों में 50 फीसदी सवारिया बैठने की अनुमति है।